रायगढ़, 08 फरवरी। एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा, 7 फरवरी मंगलवार को, रायकेरा के शासकीय उच्चत्तर विद्यालय के परिसर में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयुष विभाग रायगढ़ के सहयोग से आयोजित किये गए इस शिविर में कुल 335 लाभार्थी शामिल हुए।

शिविर के ज़रिये, एनटीपीसी तलईपल्ली ने मुफ्त चिकित्सा के साथ साथ आयुर्वेद और होमियोपैथी के बारे में कई ज़रूरी जानकारियां भी लाभार्थियों को दी। शिविर का लाभ उठाने हेतु, आस पास के गावों से, सभी बच्चे, महिलाएं, नौजवान व बुज़ुर्ग शामिल हुए। सभी ग्राम निवासियों को मुफ्त आयुर्वेदिक दवाइयां भी मुहैया करवाई गयीं।

एनटीपीसी तलाईपल्ली ने आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार निशुल्क शिविर आयोजित किया जो AYUSH (Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homeopathy) के प्रकाशन का स्रोत बना। आज़ादी के 75 साल को मानाने के लिए भारत सरकार ने कई अभियानों को जीवन दिया, जिसमें से एक अभियान “जन भागीदारी” पर केंद्रित है। “जन भागीदारी” के इस अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ शिविर का देश भर में आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते, एनटीपीसी तलईपल्ली ने अपनी भागीदारी दर्ज करते हुए, बड़े पैमाने पर निशुल्क शिविर लगाया।

एनटीपीसी तलईपल्ली के परियोजना प्रमुख, सोमेस बंद्योपाध्याय इस निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी को शिविर के स्थापन की शुभकामनायें दी। सोमेस बंद्योपाध्याय ने आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को प्रकाशित किया और सभी को स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहन भी दिया।

शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन में आयुष विभाग, रायगढ़ के चिकित्सा अधिकारियों की बहुत अहम भूमिका रही। शिविर का मुख्य आकर्षण बना डॉ संजीव कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गयी प्रदर्शनी। डॉ गुप्ता ने काफी कुशलतापूर्वक विब्भिन औषधियों के बारे में शिविर में आये लाभार्थियों और अतिथियों को अवगत कराया और औषधियों के उपयोगों के बारे में भी ज्ञान प्रदान किया।

  • Website Designing