एनटीपीसी : 22 संयंत्रों के लिए 4.53 एमटी कोयला आयात करने जारी किया टेंडर

देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) ने विदेश से कोयला आयात करने के लिए टेंडर निकाला है। एनटीपीसी द्वारा अपने 22 संयंत्रों के लिए 4.53 मिलियन टन कोयला आयात किया जाएगा।

नई दिल्ली, 10 मई। देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) ने विदेश से कोयला आयात करने के लिए टेंडर निकाला है। एनटीपीसी द्वारा अपने 22 संयंत्रों के लिए 4.53 मिलियन टन कोयला आयात किया जाएगा।

एनटीपीसी ने आयातीत कोयले की खरीदी के लिए तीन अलग- अलग टेंडर जारी किए हैं। कुडगी, सोलापुर, सीपत, मौड़ा, गाडरवाड़ा, लारा, कोरबा संयंत्र के लिए 1.50 मिलियन टन कोयला आयात किया जाएगा।

इसी तरह 1.42 मिलियन टन कोयला विंध्याचल, रिहंद, सिंगरौली, खरगोन, दादरी, तांडा, उनांचर संयंत्र के लिए मंगाया जाएगा।

तालचेर कनिहा, फरक्का, खलगांव, बाढ़, बरौनी, बोंगईगांव, सिमाद्री, रामागुंडम संयंत्र के लिए 1.60 मिलियन टन कोयला आयात करने टेंडर निकाला गया है।

यहां बताना होगा कि देश के विद्युत संयंत्रों में कोयले की कमी बनी हुई है। बीते सप्ताह केन्द्रीय केंद्रीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ताप बिजली घरों के लिये कोयले के आयात की स्थिति पर राज्यों के साथ समीक्षा की थी।

इस दौरान श्री सिंह ने बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये घरेलू कोयला आपूर्ति की अड़चनों को ध्यान में रखते हुये ताप बिजली संयंत्रों के लिये कोयले के आयात के महत्त्व को रेखांकित किया, ताकि आयातित कोयले को घरेलू कोयले के साथ उपयोग किया जा सके।

आरके सिंह ने कोयले के आयात के लिये आर्डर देने की सलाह दी थी। बैठक के दो दिनों बाद 7 मई को एनटीपीसी प्रबंधन ने कोयला आयात करने टेंडर जारी किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing