जन्माष्टमी के दिन सर्राफा बाजारों सोने और चांदी की कीमतों में तेजी नजर आई, जानें किस कैरेट का क्या भाव रहा

सोने के भाव में तेजी है, लेकिन ये अपने पीक लेवल यानी 56600 से करीब 8,700 रुपये सस्ता चल रहा है। अगर एक्सपर्ट की माने तो दिवाली तक सोना 50000 रुपये तक जा सकता है।

GOLD
GOLD

जन्माष्टमी के दिन सर्राफा बाजारों सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी नजर आई। बीते शुक्रवार के मुकाबले आज सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 398 रुपये मंहगा होकर 47,547 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी में 672 रुपये प्रति किलो की तेजी नजर आई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 30 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे..

सोने के भाव में तेजी है, लेकिन ये अपने पीक लेवल यानी 56600 से करीब 8,700 रुपये सस्ता चल रहा है। अगर एक्सपर्ट की माने तो दिवाली तक सोना 50000 रुपये तक जा सकता है।

30 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

  • Gold 999 (24 कैरेट) 47547
  • Gold 995 (23 कैरेट) 47357
  • Gold 916 (22 कैरेट) 43553
  • Gold 750 (18 कैरेट) 35660
  • Gold 585 ( 14 कैरेट) 27815
  • Silver 999 63610 रुपये प्रति किलो
  • Website Designing