सऊदी अरबिया ने कोरोना महामारी को देखते हुए लगातार दूसरे वर्ष अपने नागरिकों और निवासियों के लिए वार्षिक हज यात्रा सीमित कर दी है। दूसरे देश के लोगों को इस साल भी हज यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।

सरकारी सऊदी Media एजेंसी ने कहा है कि हज यात्रा में केवल 18 से 65 वर्ष के वहीं व्‍यक्ति भाग ले पाएंगे, जो टीका लगवा चुके होंगे और गंभीर बीमारियों से मुक्‍त होंगे। संबंधित मंत्रालय ने कहा है कि मक्‍का में हज यात्रा के लिए अधिकतम 60 हजार हाजियों की संख्‍या तय की गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तावफिक-अल-राबिया ने कहा है कि यह फैसला हज यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि टीके की उपलब्‍धता के बावजूद कोराना वायरस के बारे में अनिश्चितता बनी हुई है और कुछ देश व्‍यापक संक्रमण का सामना कर रहे हैं।

सामान्‍य तौर पर सप्‍ताह भर तक चलने वाली हज यात्रा में तकरीबन 25 लाख लोग भाग लेते हैं। आधिकारिक तौर पर हज यात्रा से सऊदी अरबिया को प्रतिवर्ष 12 अरब डॉलर की आय होती है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing