NCL HQ
NCL HQ

नई दिल्ली, 18 जुलाई। कोल इंडिया की अनुषांगिक कपंनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) द्वारा आउटससोर्सिंग के तहत HEMM ऑपरेटर्स की नियुक्ति किए जाने के निर्णय का विरोध हो रहा है।

एनसीएल प्रबंधन ने 271 ऑपरेटर्स की आउटससोर्सिंग के जरिए भर्ती करने सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है। इसके लिए क्षेत्रवार बजट का आबंटन भी किया गया है।

एनसीएल की पांचों प्रमुख यूनियन बीएमएस, एचएमएस, इंटक, एटक, सीटू ने प्रबंधन के इस निर्णय का विरोध किया है तथा हड़ताल की चेतावनी दी है।

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्री द्वारा अप्रेल में संसद में यह बताया गया था कि सीआईएल द्वारा परिकल्पित उच्च उत्पादन को देखते हुए और अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। सीआईएल और इसकी सहायक कंपनियों दोनों के स्तर पर क्रमशः कार्यपालकों और गैर कार्यपालकों के लिए जनशक्ति बजटिंग की जाती है। नई भर्ती जनशक्ति बजट के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा खनन कार्यकलापों और संबद्ध कार्यों अर्थात् कोयले का परिवहन और अन्य सहायक कार्यकलापों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से संविदा कर्मियों की बड़े पैमाने पर नियुक्ति होगी।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing