प्रधानमंत्री मोदी ने मतदान किया
प्रधानमंत्री मोदी ने मतदान किया

नई दिल्ली, 18 जुलाई। भारत के राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान संसद भवन और राज्‍य विधानसभाओं में शाम पांच बजे तक होगा।

श्रीमती द्रौपदी मुर्मू राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए की उम्‍मीदवार हैं जबकि विपक्ष ने श्री यशवंत सिन्‍हा को उम्‍मीदवार बनाया है। कुल चार हजार 809 मतदाता देश के राष्‍ट्रपति का चुनाव करेंगे।

इनमें सात सौ 76 संसद सदस्‍य और चार हजार 33 विधानसभा सदस्‍य हैं। मतों की गिनती 21 जुलाई को होगी। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्‍त हो रहा है।

निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना व्‍यवस्‍थाओं की निगरानी के लिए 37 पर्यवेक्षकों की नियुक्‍ति की है। राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में तीस चुनाव स्‍थलों में प्रत्‍येक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्‍त किये गये हैं।

संसद भवन के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्‍ति‍ की गई है। संसद भवन में नियुक्त पर्यवेक्षक 21 जुलाई को मतदान प्रक्रिया की भी निगरानी करेंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing