नई दिल्ली, 19 जुलाई। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपेक्स) के अध्यक्ष डीएन सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने CIL चेयरमैन पीएम प्रसाद के साथ मंगलवार को मीटिंग की। वेतन विसंगति और वेतन विवाद पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कहा कि पे- स्केल अपग्रेडेशन (Upgradation of Pay Scales) का मामला एडवांस्ड स्टेज पर है। संभवतः 21 जुलाई को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है।

सीआईएल प्रबंधन और CMOAI की यह बैठक कोल इंडिया मुख्यालय के बोर्ड रूम में हुई। बैठक में सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद, निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन सहित पॉलिसी सेल व अन्य विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। सीएमओएआई पदाधिकारियों ने चेयरमैन का स्वागत किया।

सीएमओएआई ने सीआईएल प्रबंधन को पीपीटी के माध्यम से वेतन विसंगति और वेतन विवाद से जुड़े तथ्यों और आंकड़ों को सामने रखा। बताया गया कि पिछले 30 वर्षों से दी जा रही आवधिकता और असंगत फिटमेंट लाभ वेतन संघर्ष और वेतन विसंगति का एकमात्र कारण है।

सीआईएल चेयरमैन ने बताया कि अन्य महारत्न सीपीएसई के समान वेतनमान के उन्नयन का मामला अग्रिम चरण में विचाराधीन है। इस संबंध में सीआईएल प्रबंधन और एमओसी के बीच 21 जुलाई को नई दिल्ली में बैठक प्रस्तावित है।

बैठक में 5 मई, 2023 के अनुसार सहमत बिंदुओं की समीक्षा की गई :

विशेष भत्ता

  • कोयला क्षेत्र, प्रभार, बचाव, अन्वेषण, विशेषज्ञ भत्ता – सीएफडी से अनुमोदित और अनुमोदन के लिए सीआईएल बोर्ड में रखा जाएगा।
  • कार्यकारी अधिकारियों की मृत्यु के मामले में मुआवजा रोजगार और रोस्टर – एनसीडब्ल्यूए के बराबर प्रस्ताव सीएफडी से अनुमोदित है और अंतिम अनुमोदन के लिए सीआईएल बोर्ड में रखा जाएगा।
  • लैपटॉप खरीद की राशि को 70000 से बढ़ाकर 120000 करना, सीएफडी से अनुमोदित और अंतिम अनुमोदन के लिए सीआईएल बोर्ड में रखा जाएगा।
  • मोबाइल क्रय योजना तैयार की गई है और इसे अंतिम मंजूरी के लिए सीआईएल बोर्ड में रखा जाएगा।
  • उच्च अध्ययन के लिए गैर- कार्यकारियों के समान कार्यकारी अधिकारियों के बच्चों को ट्यूशन फीस की प्रतिपूर्ति तैयार की गई और अंतिम अनुमोदन के लिए सीआईएल बोर्ड में रखी जाएगी।
  • संचार भत्ता तैयार किया गया है और अंतिम अनुमोदन के लिए सीआईएल बोर्ड में रखा जाएगा।
  • TA, DA नियमों में संशोधन।
  • अवकाश नीति में एकरूपता मामले पर चर्चा की गई।
  • सभी वैधानिक निकायों में सीएमओएआई का प्रतिनिधित्व, कल्याण बोर्ड में भाग लेने के लिए कार्यान्वयन आदेश जारी किया गया है। अन्य में प्रतिनिधित्व का मामला विचाराधीन है।

इंजीनियरों की कॅरियर वृद्धि

अधीनस्थ इंजीनियरों की कॅरियर वृद्धि के संबंध में विशेष प्रस्ताव लाया जा रहा है।

वेतन विसंगति

अधिकारियों की वेतन विसंगति अलग- अलग आवधिकता (गैर-कार्यकारी से कार्यकारी अधिकारी कैडर में पदोन्नत) के कारण उत्पन्न होती है, यानी अधीनस्थ इंजीनियरों, सर्वेक्षण अधिकारियों और अन्य की जांच की जाएगी और शिकायत निवारण समिति के माध्यम से अलग से निपटाया जाएगा।

कोयला मंत्री से होगी मुलाकात

सीएमओएआई के अध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से 21 जुलाई को मुलाकात होगी। संसद भवन परिसर स्थित कोयला मंत्री के कार्यालय में मीटिंग रखी गई है, लेकिन अभी समय तय नहीं किया गया है। 21 जुलाई को ही कोल अफसरों के मुद्दों को लेकर कोयला मंत्रालय के सेक्रेटरी अृमतलाल मीणा एवं सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद की भी बैठक होनी है। इस बैठक में कोयला मंत्रालय एवं सीआईएल के अन्य अधिकारी भी सम्मिलित होंगे।

  • Website Designing