CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 17 जुलाई। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपेक्स) ने कोयला मंत्रालय (MoC) और सीआईएल (CIL) की 21 जुलाई को प्रस्तावित बैठक के मद्देनजर पे- स्केल अपग्रेडेशन की मांग को लेकर किया जाने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया है। महारत्न कंपनी के बराबर पे- स्केल के अपग्रेडेशन (Upgradation of Pay Scales) लागू करने के लिए सीआईएल प्रबंधन को 15 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया गया था।

एपेक्स बॉडी (CMOAI APEX BODY) के सेक्रेटरी जनरल सर्वेश सिंह ने सीआईएल की समस्त अनुषांगिक कपंनियों के सीएमओएआई के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को एक पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि महारत्न कंपनी के बराबर पे- स्केल अपग्रेडेशन लागू करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर कोयला मंत्रालय एवं कोल इंडिया प्रबंधन के बीच 21 जुलाई को बैठक प्रस्तावित है।

पत्र में यह भी जानकारी दी गई है कि 11 जुलाई को कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी एवं सीएमओएआई (एपेक्स) की बैठक निर्धारित थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। सीएमओएआई (एपेक्स) द्वारा कोयला मंत्री के साथ बैठक के लिए नई तारीख लेने का प्रयास कर रहा है। यह बैठक अगले सप्ताह आयोजित होगी, इसकी संभावना है।

सीएमओएआई (एपेक्स) के सेक्रेटरी जनरल ने पत्र में यह भी कहा है कि यदि 31 जुलाई तक पे- स्केल के अपग्रेडेशन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो आंदोलन के लिए तैयार रहें।

यहां बताना होगा कि कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने महारत्न कंपनी के बराबर पे- स्केल के अपग्रेडेशन लागू करने की मांग के साथ सीआईएल प्रबंधन के साथ बैठक की थी और सहमति बना ली थी। इस आशय का प्रस्ताव सीरआईएल ने कोयला मंत्रालय को भेजा दिया गया था, लेकिन मामला कोल मंत्रालय में लटक गया। इस बीच कोयला कामगारों के 11वें वेन समझज्ञैते को अंतिम रूप देते हुए इस लागू कर दिया गया। सीएमएओआई ने सीआईएल को पे- स्केल के अपग्रेडेशन लागू करवाने के लिए 15 जुलाई तक अल्टीमेटम दिया था और इसके बाद चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।

  • Website Designing