फिलीपीन्‍स में आज अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर एक प्रांतीय गवर्नर और पांच अन्‍य लोगों की हत्‍या कर दी। स्‍थानीय पुलिस ने बताया कि छह संदिग्‍ध व्‍यक्ति सशस्‍त्र बलों की वर्दी में रायफल लेकर आए और पम्‍पलोना में गवर्नर के आवास में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इससे नेग्रोस ओरिएंटल प्रांत के गवर्नर रोएल डिगामो तथा पांच अन्‍य लोग मारे गए। प्रांतीय पुलिस प्रवक्‍ता किम लोपेज ने बताया कि घटना के समय गवर्नर जरूरतमंदों को मदद बांट रहे थे।

पुलिस ने कहा कि छह बंदूकधारियों सहित दस संदिग्‍धों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद ये सभी दो कारों और एक छोटे ट्रक में पास के शहर में भाग गए।

राष्‍ट्रपति फर्डिनेंट मार्कोस ने इस घटना की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि जब तक यह जघन्‍य अपराध करने वाले लोगों को सरकार सजा नहीं दिला देती तब तक चैन से नहीं बैठेगी।

  • Website Designing