रायपुर, 07 जुलाई। छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान रायपुर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरबा के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट (LPG Bottling Plant) का भी लोकार्पण किया। हालांकि संयंत्र में बॉटलिंग और सिलेंडर की आपूर्ति का कार्य सालभर पहले ही प्रारंभ हो चुका है।

कोरबा जिल के गोपालपुर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) का टर्मिनल स्थित है। इसी परिसर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया गया है। नवम्बर 2017 में पूर्व केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने इसकी नींव रखी थी।

इस प्लांट को 49 एकड़ भूमि पर 130 करोड़ की लागत से बनाया गया है। गोपालपुर बॉटलिंग प्लांट में छह सौ एमटी क्षमता वाले तीन बुलेट्स मौजूद हैं। इन बुलेट्स में घरेलू गैस का भंडाराण किया जाता है। इनसे सिलेंडरों में गैस भरकर ट्रकों के माध्यम से सप्लाई की जाती है। यह प्रदेश का दूसरा बॉटलिंग प्लांट है, जिसकी क्षमता 60000 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है।

गोपालपुर एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से कोरबा सहित 6 जिलों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। बॉटलिंग प्लांट के शुरु होते ही जांजगीर-चांपा, कोरिया, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर को सीधे फायदा मिला है। कोरबा में निर्मित बॉटलिंग प्लांट के अस्तित्व में आने के पहले इन इलाकों में रायपुर और झारसुगड़ा जिले से सिलेंडर की आपूर्ति होती थी।

  • Website Designing