कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों के विनिवेश की तैयारी शुरू!, CMPDI से हो रही शुरुआत, कोयला मंत्रालय ने भेजा पत्र

केन्द्र की मोदी सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनियों के विनिवेश की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) से होने जा रही है।

Coal India
Coal India

नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनियों के विनिवेश की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) से होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों का बोनस : यूनियन सीआईएल के नोटिफिकेशन के इंतजार में, फिर करेंगे संयुक्त मीटिंग

कोयला मंत्रालय की अंडर सेक्रेटरी अलका शेखर ने 23 सितंबर को कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन को एक पत्र भेजा है। इसके अनुसार सीएमपीडीआई के 10 प्रतिशत शेयर बेचने यानी विनिवेश के लिए सीआईएल बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित करने कहा गया है। पत्र के अनुसार सीएमपीडीआई के पेडअप कैपिटल का 10 प्रतिशत विनिवेश किया जाएगा तथा स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा।

माना जा रहा है सीआईएल की अन्य अनुषांगिक कपंनियों के शेयरों की भी बिक्री की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय ने कोल ब्लॉक के सफल बोलीदाताओं के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए, प्रल्हाद जोशी ने कहा- 11 कोयला खदानों की नीलामी के दूसरे प्रयास का शुभारंभ अतिशीघ्र

यहां बताना होगा कि कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के 66.1 फीसदी शेयर केन्द्र सरकार के पास हैं। 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी विदेशी पार्टियों एवं 2.4 फीसदी शेयर वित्त संस्थानों के अधीन हैं। 22.3 प्रतिशत शेयर अन्य के पास हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing