प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के अन्तर्गत नए भर्ती किए गए करीब 71 हजार कार्मिकों में आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नियुक्ति पत्र दिए। नवनियुक्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार प्रतिभाशाली और क्षमतावान युवाओं को उचित अवसर प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज नई नीति और कार्यनीति से देश में नए अवसरों के द्वार खुले हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और दुनिया बड़ी उम्मीद के साथ भारत की ओर देख रही है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उन कार्यक्रमों में से एक है जो ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में रोजगार के एक समान अवसर प्रदान करते है।

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा शासित राज्य देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी चुने हुए कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान करने का अवसर प्रदान करती है।

नवनियुक्त कार्मिक केन्‍द्र सरकार के अंतर्गत रेल प्रबंधक, स्‍टेशन मास्‍टर, निरीक्षक, कांस्टेबल, आशुलिपिक, डाक सहायक, आयकर निरीक्षक, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक और नर्स सहित विभिन्‍न पदों पर कार्य करेंगे। चुने गए व्‍यक्तियों को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिए प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह एक ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है जो सरकार के विभिन्न विभागों में नव नियुक्त कार्मिकों के लिए तैयार किया गया है। रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम है।

  • Website Designing