रेलटेल ने 100 स्टेशनों पर पीएम-वाणी आधारित सार्वजनिक वाईफाई योजना शुरू की

सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्‍न कंपनी रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाईफाई एक्‍सेस नेटवर्क इंटर फेस-पीएम-वाणी योजना आरंभ की है।

सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्‍न कंपनी रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाईफाई एक्‍सेस नेटवर्क इंटर फेस-पीएम-वाणी योजना आरंभ की है।

इस योजना से देशभर के सौ रेलवे स्‍टेशनों में वाईफाई सेवाएं उपलब्‍ध करायी जाएंगी। जन कल्‍याण की इस योजना का कल रेलटेल के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने शुभारंभ किया।

इस वाईफाई नेटवर्क का लाभ लेने के लिए एंड्रॉइड उपयोग कर्ता अपने फोन पर गूगल प्‍ले स्‍टोर से मोबाइल ऐप वाई डॉट डाउन लोड कर सकते हैं। इस एप को सी डॉट के सहयोग से विकस‍ित किया गया है।

लोग इन स्‍टेशनों पर रेलवायर सर्विस सेट आइडेंटीफायर-एसएसआईडी का चयन कर परंपरागत पद्धति के अलावा मोबाइल ऐप से भी वाईफाई सुविधा ले सकते हैं।

पीएम वानी दूरसंचार विभाग की महत्‍वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्‍य आम जनता के लिए वाईफाई नेटवर्क और ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्‍तार करना है।

सरकार पीएम-वाणी को जून 2022 तक चरणबद्ध रूप से सभी छह हजार एक सौ दो रेलवे स्‍टेशनों तक पहुंचाना चाहती है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing