नई दिल्ली, 17 फरवरी। रेलवे ने आज सफदरजंग रेलवे स्टेशन, दिल्ली से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन – श्री राम-जानकी यात्रा की शुरूआत की। ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के दो महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों अयोध्या और नेपाल में जनकपुर होकर चलेगी।

ट्रेन अपनी सात दिनों की यात्रा के दौरान अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी और प्रयागराज से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन में चार फर्स्ट एसी कोच, दो सेकंड एसी कोच, दो रेल रेस्‍तरां और एक लाइब्रेरी होगी। इसमें 156 यात्री सवार हो सकते हैं। इसका किराया प्रति व्यक्ति 39 हजार रुपये से शुरू होगा।

टूर पैकेज में रात में एसी होटलों में ठहराना और शाकाहारी भोजन भी शामिल है। बड़ी आबादी के लिए इस पैकेज को अधिक आकर्षक और किफायती बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने ईएमआई भुगतान के विकल्प के तौर पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है। उपयोगकर्ता तीन से 24 महीनों में भुगतान करने के लिए ईएमआई भुगतान विकल्प का लाभ उठा सकते हैं।

  • Website Designing