रायपुर- धनबाद आर्थिक गलियारा : उरगा- पत्थलगांव फोरलेन सड़क के लिए लोक सुनवाई की तारीख हुई निश्चित

रायपुर- धनबाद आर्थिक गलियारा भारतमाला परियोजना के अंतगर्त तैयार होगा। उरगा- पत्थलगांव (NH- 130A) तक की वर्तमान दूरी 105 किलोमीटर है। प्रस्तावित परियोजना से यह दूरी कम होकर 87.54 किलोमीटर हो जाएगी।

कोरबा, 26 अप्रेल। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा रायपुर- धनबाद आर्थिक गलियारा विकसित किया जा रहा है। इसके तहत जिला कोरबा के उरगा से जिला जशपुर के पत्थलगांव तक बनने वाली फोरलेन सड़क के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करने लोक सुनवाई की तारीख निश्चित की गई है। यह लोक सुनवाई कोरबा, रायगढ़ एवं जशपुर जिले में अलग- अलग होगी।

रायपुर- धनबाद आर्थिक गलियारा भारतमाला परियोजना के अंतगर्त तैयार होगा। उरगा- पत्थलगांव (NH- 130A) तक की वर्तमान दूरी 105 किलोमीटर है। प्रस्तावित परियोजना से यह दूरी कम होकर 87.54 किलोमीटर हो जाएगी।

108 परिवार होंगे प्रभावित

परियोजना के दायरे में कोरबा, रायगढ़, जशपुर जिले के लिए 23 गांव आएंगे। 23 गांव के 108 परिवार फोरलेन से प्रभावित होंगे। परियोजना के लिए 169.99 हेक्टेयर संरक्षित वन भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा।

यहां होगी लोक सुनवाई

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने 11 मई, 2022 को रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़ तहसील अंतगर्त ग्राम बाकारूमा में लोक सुनवाई आयोजित की है। 25 मई को जशपुर जिले के ग्राम कछार में लोक सुनवाई होगी ग्राम कछार पत्थलगांव तहसील में है। कोरबा जिले के लिए लोक सुनवाई अभी निश्चित नहीं की गई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing