जयपुर, 10 जून। राजस्थान से चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का परिणाम आ गया है। कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार – प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को जीत मिली है। भारतीय जनता पार्टी को एक सीट मिली है। पार्टी ने घनश्याम तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया था।

जी मीडिया ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा भाजपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना भाग्‍य आजमा रहे थे, लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है। मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक एवं रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे।

श्री गहलोत ने कहा, यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है। परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया। हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है। 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।

राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह ने वोट डालने में गलती कर दी थी। चर्चा है कि शोभारानी ने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया है।

कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने कहा, कांग्रेस के सभी 126 वोट कांग्रेस को गए हैं। ठश्रच् खरीद-फरोख्त में शामिल होना चाहती थी लेकिन कुछ नहीं हो सका। ठश्रच् को 71 और त्स्च् के पास 3 वोट थे लेकिन उन्हें 74 पूरे वोट भी नहीं मिले, 73 मिले। इससे पता चलता है कि बीजेपी टूट गई है, अंत में क्रॉस वोटिंग हुई।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing