Ajay Maken
Ajay Maken

नई दिल्ली, 11 जून। हरियाणा से गांधी परिवार के करीबी नेता और कांग्रेस कैंडिडेट अजय माकन निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा से चुनाव हार गए।

हरियाणा में आधी रात सियासी ड्रामा देखने को मिला। मतगणना के बाद पहले कांग्रेस ने ऐलान कर दिया कि उनके उम्मीदवार अजय माकन जीत गए हैं, लेकिन उसे बाद वोटों को दोबारा से गिनती की गई तो उसमें अजय माकन हार गए।

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : महाराष्ट्र में MVA को लगा झटका, शरद पवार ने कहा – देवेंद्र फडणवीस ने कर दिया चमत्कार

हरियाणा में एक सीट भाजपा के कृष्णलाल पंवार ने जीती है। जबकि दूसरी सीट भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने जीती है।

हरियाणा में भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार का जीतना तो तय था, देर रात ढाई बजे एक वोट के रिजेक्ट होने के बाद निदर्लीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को भी विजयी घोषित कर दिया गया। वोटिंग से लेकर रिजल्ट तक पूरा दिन हाईवोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा चलता रहा।

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों को मिली जीत, भाजपा ने एक सीट जीती, Zee मीडिया ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा हारे

कांग्रेस के आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई जब मतदान कर बाहर आए तो कांग्रेसियों के चेहरों पर चिंता साफ झलकी। हालांकि, उन्होंने पार्टी के एजेंट विवेक बंसल को दिखाकर ही अपना वोट डाला। सूत्रों की मानें तो उन्होंने अजय माकन को वोट देने की बजाय क्रॉस वोट किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों से बताया कि हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने वाले कुलदीप बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटा दिया जाएगा और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया जाएगा। विधानसभा से सदस्यता रद्द कराने के लिए अध्यक्ष को पत्र भी लिखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव रिजल्ट : कर्नाटक की 4 सीटों में भाजपा को 3 और कांग्रेस के खाते में आई एक सीट

अजय माकन ने हार का बनाया रिकार्ड

अजय माकन ने अब तक तकरीबन हर एक चुनाव गंवाया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव, विधानसभा उपचुनाव, लोकसभा चुनाव, राज्यसभा चुनाव सभी में हार का सामना किया है। अजय माकन को निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा चुनाव में पटकनी दे दी। जबकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का सहारा लिया था और इसकी कमान पूर्व मुख्यमंत्री और धाकड़ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपी थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing