टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ते कॉम्पिटशन के चलते कई टेली कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर दे रही हैं। एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो हमेशा अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश करते रहते हैं। इसी कड़ी में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड किफायती प्लान (Cheap Plan) मुहैया कराए हैं। रिलायंस जियो के 185 रुपये, 155 रुपये प्लान शामिल हैं।

रिलायंस जियो का 185 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के 185 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी है। इस पैक में 2 GB डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 56 GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा उठा सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी इस प्लान में शामिल हैं। साथ ही 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं। जियो ऐप्स की मेंबरशिप भी इस प्लान में जियो ग्राहकों को फ्री मिलती है।

रिलायंस जियो का 155 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के 155 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1 GB डेटा मिलता है। यानी कुल 28 GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पैक की वैलिडिटी भी 28 दिन है। इसमें भी हर 100 SMS फ्री मिलते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल की भी सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें कि 1 जीबी डेटा खत्म हो जाने के बाद लिमिट घटकर 64 Kbps रह जाती है। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।

इसके अलावा कंपनी 125 रुपये और 75 रुपये वाले प्लान भी ऑफर किए जाते हैं। 175 रुपये वाले प्लान में 14 GB और 75 रुपये वाले प्लान में 3 GB डेटा मिलता है। साथ ही इन प्लान्स में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और SMS भी मिलते हैं।

  • Website Designing