सोने के भाव में तेजी और चांदी के हाजिर भाव में आज गिरावट देखने को मिली। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 190 रुपये चढ़कर 47,914 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में चांदी 588 रुपये गिरकर 66,340 किलोग्राम रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है।

24 कैरेट सोने का भाव 47914 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सोने का दाम 47724 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 190 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47722 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43889 रुपये रहा। वहीं,18 कैरेट का भाव 35936 रुपये पर पहुंच गया।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। यहां गोल्ड की औसत कीमत बताई जाती है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing