file pic

Royal Enfield वर्तमान में सबसे ज्यादा क्रूजर बाइक की रेंज वाली कंपनी है जो इस सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए आने वाले महीनों में अपनी कई नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें से एक है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर आधारित हैवी इंजन वर्जन इसमें 650 सीसी का इंजन दिया जाएगा। कंपनी इस बाइक को Royal Enfield Classic 650 के नाम से ही मार्केट में उतारेगी।

मगर कंपनी द्वारा इस बाइक से पर्दा उठाए जाने से पहले ही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 (Royal Enfield Classic 650) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। तो देर न करते हुए जान लीजिए इस अपकमिंग क्रूजर बाइक की पूरी डिटेल ।

अपकमिंग रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का डिजाइन भारत में वर्तमान में बिक्री पर मौजूद क्लासिक 350 जैसा ही होगी जिसमें कुछ ग्राफिक्स अपडेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इस हैवी इंजन बाइक में कुछ मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ नए अपडेट देखने को मिलेंगे जिसमें एक नई एलईडी हेडलाइट सबसे खास आकर्षण होगी।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके सस्पेंशन सिस्टम में मौजूदा मॉडल वाले टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर को लगाए जाएंगे। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाए जाएंगे जिनके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया जाएगा। इस बाइक में अलॉय व्हील के बजाय वायर-स्पोक व्हील को लगाया जाएगा।

इंजन और गियरबॉक्स

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को पावर देने के लिए कंपनी इसमें वही 650cc का पैरेलल-ट्विन इंजन देगी जो ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक वाला है। यह इंजन 46.3 बीएचपी की पावर और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा जिसके साथ असिस्ट स्लिपर क्लच को दिया जा सकता है। वर्तमान में कंपनी इस इंजन को अपनी मौजूदा इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मिटियोर 650 में देती है।

लॉन्च और कीमत

Royal Enfield Classic 650 फिलहाल शुरुआती रोड टेस्टिंग फेज में हैं और प्रोडक्शन- स्पेक मोटरसाइकिल अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है। कीमत के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। वर्तमान में इस हैवी इंजन क्रूजर बाइक के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई बाइक मौजूद नहीं है।

  • Website Designing