indian railway
indian railway

रेलवे के मिनिस्ट्रियल पदों के लिए भर्ती परीक्षा प्रयागराज में 15 दिसंबर को होगी। कोरोना संकट के बीच रेलवे भर्ती बोर्ड पहली परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर चुका है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्टेनोग्राफर, वेलफेयर इंस्पेक्टर और टीचर आदि पदों के लिए पिछले साल मार्च-अप्रैल में भर्ती का विज्ञापन दिया था। राष्ट्रीय स्तर पर निकाली गई भर्ती में रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के अधीन 126 पदों के लिए एक लाख से अधिक आवेदन आए। रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के बाद मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा कराने की योजना बनाई थी। पिछले साल के अंतिम महीनों से कोरोना का कहर बढ़ने लगा तो बोर्ड ने परीक्षाएं टालनी शुरू कर दीं। अभ्यर्थियों के बढ़ते दबाव के चलते रेलवे बोर्ड ने 15 दिसंबर से परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया।

रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि मिनिस्ट्रियल परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। चेयरमैन ने कहा कि प्रयागराज में परीक्षा 15 दिसंबर को होना लगभग तय है। यहां परीक्षा के लिए सेंटरों का चयन हो रहा है। अलग-अलग शहरों में यही परीक्षा भिन्न-भिन्न तारीखों पर होगी। इसके बाद एनटीपीसी की परीक्षा होगी।

  • Website Designing