वित्तीय आदेश पर छत्तीसगढ़ में बवाल, पूर्व सीएम ने कहा- सरकार दिवालिया हो गई है, मुख्यमंत्री बोले- डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं?

राज्य सरकार के वित विभाग के एक आदेश को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व मुख्यमंत्री डात्र रमन सिंह सोशल मीडिया पर आमने सामने आ गए हैं।

रायपुर, 27 जनवरी। राज्य सरकार के वित विभाग के एक आदेश को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व मुख्यमंत्री डात्र रमन सिंह सोशल मीडिया पर आमने सामने आ गए हैं।

डा. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि, छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है? शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए। 3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति। भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया है।

इस आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया और कहा, चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं? भूपेश बघेल ने आरोप के बाद डा. रमन सिंह के कार्यकाल में इसी तरह के वित्त संबंधी जारा किए गए पत्रों को सोषल मीडया पर प्रसारित किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing