वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL), सुरक्षा विभाग द्वारा 26 अगस्त को हथियार प्रशिक्षण कार्यक्रम नागपुर स्थित हिंगना फायरिंग रेंज पर क्रियान्वित किया गया।

इस विभागीय हथियार प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 विभागीय सुरक्षा कर्मियों ने भाग लिया और 12 बोर डबल बैरल तथा 21 mm पिस्टल हथियार चलाने संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन पुलिस प्रशासन और भारतीय थल सेना विभाग के समन्वय तथा WCL के मुख्य सुरक्षा अधिकारी, ले.क. विक्रान्त मलहन की निगरानी में संपन्न किया गया। रेंज ऑफिसर की भूमिका में सभी विभागीय सुरक्षाकर्मियों को हथियारों के सही इस्तेमाल, उनका खान की सुरक्षा में उपयोग, खनन क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश पर चेतावनी फायरिंग एवं आवश्यकता पड़ने पर उसका सही इस्तेमाल आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में उदघाटन उद्बोधन हेतु WCL के महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन/सुरक्षा) नरेंद्र कुमार ने सुरक्षाकर्मियों को प्रेरित किया तथा अत्याधुनिक तकनीक, समन्वय एवं संतुलन का प्रयोग कर खदानों की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु मार्गदर्शन दिया और साथ ही नई कार्यप्रणाली, योजनाओं एवं मानव संसाधन हेतु क्रियान्वित अनेकों कार्यक्रम से अवगत भी किया।

WCL में सुरक्षा को सुदृढ़ करने के दृष्टिकोण से चलाया जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में सुरक्षाकर्मियों को प्रत्येक कार्य में सक्षम, सर्वोत्तम एवं सर्वज्ञ बनाने हेतु तथा चोरी की रोकथाम एवं उपायों को विभिन्न सुरक्षाबलों, पुलिस विभाग के समन्वय से बढ़ाया जा रहा है।

हथियार प्रशिक्षण कार्यक्रम में WCL के चिकित्सा विभाग के डॉक्टर एवं पारा मेडिक स्टाफ की उपस्थिति तथा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदान सैन्य तंत्र की अहम भूमिका रही।

  • Website Designing