Samsung Galaxy S21 और Galaxy S21 के लीक्ड रेंडर्स सामने आए हैं। इन दोनों डिवाइसेज को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों भी Samsung Galaxy S21 सीरीज के डिवाइसेज के बारे में लीक्स सामने आए हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल अगले फ्लैगशिप को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। नई लीक्ड रेंडर्स में फोन के बैक में नए डिजाइन का कैमरा सेट-अप देखने को मिलेगा।

कंपनी Vanilla Galaxy S21 के अलावा एक Plus मॉडल और एक अल्ट्रा मॉडल इस बार भी लॉन्च कर सकती है। इसके फ्रंट पैनल का डिजाइन पिछले Galaxy S20 सीरीज की तरह ही है। सामने में पंच-होल डिस्प्ल पैनल देखने को मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। फोन में बेजल लेस डिस्प्ले पैनल देखने को मिल सकता है।

यूनिक रियर कैमरा डिजाइन
OnLeaks और Voice द्वारा लीक्ड किए गए रेंडर और सामने आए रिपोर्ट के मुताबिक, नए सीरीज का डिजाइन काफी हद तक इस साल लॉन्च हुए Galaxy S20 सीरीज की तरह ही होगा। हालांकि, कैमरा सेट-अप में बदलाव देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल में रियर कैमरा वर्टिकली प्लेस किया गया है। वहीं, इनमें यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा। रियर कैमरे के फ्लैश को वर्टिकली अलाइंड कैमरे के बगल में देखने को मिला है।

Galaxy S21 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S21 सीरीज के बेस मॉडल में 6.2 इंच का फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा। साथ ही. फोन के प्लस मॉडल में 6.7 इंच का डिस्प्ले जबकि अल्ट्रा मॉडल में 6.9 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें कहा गया है कि फोन में S-Pen भी दिया जा सकता है जो आमूमन Galaxy Note सीरीज के डिवाइसेज में देखने को मिलता है। Galaxy S21 और S20+ में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं, Galaxy S21 Ultra में एक अतिरिक्त रियर कैमरा देखने को मिला है। Galaxy S21 सीरीज को ग्रीन, पिंक, सिल्वर, वॉयलेट और व्हाइट कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

  • Website Designing