सिंगरेनी (IP News). 26 नवम्बर को प्रस्तावत देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल को लेकर कोयला सहित अन्य उद्योगों के श्रमिक संगठन तैयारी में जुटे हुए हैं। कामगारों के मध्य हड़ताल को लेकर वातावरण तैयार किया जा रहा है। शनिवार को सिंगरेनी कोलियारिज कंपनी लिमिटेड की इंदाराम 1 ए खदान क्षेत्र में स्थानीय एटक द्वारा 26 नवंबर की हड़ताल के पोस्टर जारी किए गए। इस दौरान एआईटीयूसी के केंद्रीय सचिव मुस्के सम्माय और शाखा उपाध्यक्ष ए वेणु माधव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीएमपीएफ को ईपीएफ में विलय नहीं किया जाना चाहिए।

वाणिज्यिक खनन के नाम पर कोयला खदानों का निजीकरण को रोकने, 44 श्रम कानूनों को 4 कोड में किए गए संशोधन को वापस लेने और वीडी को वास्तविक अनिवार्य कीमतों के अनुरूप रखे जाने की मांग को लेकर बात रखी गई। एटक विदेशी निवेश को वापस लेने, सिंगरेनी का निजीकरण नही करने, सेवानिवृत्त श्रमिकों के ग्रेच्युटी सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज उठाई। इस दौरान वाई.लखन, एम मधुकर, बालकृष्ण, नागभूषणम, नाई नवीन रेड्डी, टी सत्तय्या, सीएच वेंकटेश, शंकराय, बी लखना, नरसिम्हा रेड्डी, साबिर, भास्कर और अन्य ने भाग लिया।

  • Website Designing