बिलासपुर, 27 नवम्बर। एसईसीएल (SECL) के भटगांव क्षेत्र (Bhatgaon Area) की तीन भूमिगत कोयला खदान बंद होने की कगार पर है। पर्यावरणीय स्वीकृति (Environment Clearance) और सीटीओ (CTO) के अभाव के कारण यह स्थिति निर्मित हो रही है। इसको लेकर कोयला मजदूर सभा के महामंत्री नाथूलाल पांडेय ने सीएमडी को पत्र लिखा है।

HMS से सम्बद्ध कोयला मजदूर सभा के महामंत्री नाथूलाल पांडेय ने अपने पत्र में कहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण पूर्व में भटगांव क्षेत्र की 5 खदानें उत्पादन से बाहर हो चुकी हैं। अब पर्यावरणीय स्वीकृति और सीटीओ के अभाव के कारण नवापारा, भटगांव कोलियरी और शिवानी भूमिगत खदान बंद होने की कगार पर है। ऐसी स्थिति में भटगांव एरिया को उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने में दिक्क्त होगी। श्रमिकों में भी भारी असंतोष है।

एचएमएस नेता ने सीएमडी से पर्यावरणीय स्वीकृति और सीटीओ प्राप्त करने हस्तक्षेप करने कहा है, ताकि खदानों का संचालन सुचारू रूप से हो सके।

 

  • Website Designing