SECL : पेस्ट फ़िल टेक्नॉलोजी के ज़रिए अंडरग्राउंड खदानों में दबा कोयला निकालने को लेकर हुआ ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन

मंगलवार को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में इसी तकनीक पर एक ब्रेन स्टोर्मिंग सत्र का आयोजन किया गया।

बिलासपुर, 12 अप्रेल। एक अनुमान के अनुसार, एसईसीएल में 365 मिलियन टन कोयला रिज़र्व ब्यूलट अप (Built Up) एरिया के अधीन है तथा भू-अधिग्रहण संबंधी मसलों के कारण खनन के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

इसे देखते हुए कारगर तकनीक की खोज़ की जा रही है ताकि भूमिगत रिज़र्व से अधिक से अधिक कोयला उत्खनित किया जा सके। पेस्ट फ़िल टेक्नॉलजी ऐसे प्रकरणों में वरदान साबित हुई है।.

मंगलवार को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में इसी तकनीक पर एक ब्रेन स्टोर्मिंग सत्र का आयोजन किया गया।

वक्ता के रूप में सिम्फ़र (CIMFR) धनबाद से साइंटिस्ट डॉ एस के मण्डल, डॉ संतोष बेहरा तथा सिम्फ़र बिलासपुर से डॉ हर्षवर्धन वर्मा उपस्थित रहे। ब्रेन स्टोर्मिंग सत्र में खनन ंसंवर्ग के अधिकारियों ने भाग लिया।

एसईसीएल में लगभग 46 भूमिगत खदानें हैं जिनसे 12 मिलियन से अधिक कोयला उत्पादित होता है।

इस मौक़े पर सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा में कहा कि हमारी भूमिगत खदानों में उत्पादन की बड़ी क्षमता है तथा आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से उत्पादन में और बेहतर नतीजे आएंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing