एसईसीएल : सीएमडी मिश्रा की जोहिला क्षेत्र में दस्तक, उत्पादन व डिस्पैच का लिया जायजा

मंगलवार को एसईसीएल सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा जोहिला क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस क्षेत्र में एसईसीएल की कुल छह उत्पादक खदानें हैं।

बिलासपुर, 08 फरवरी। मंगलवार को एसईसीएल सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा जोहिला क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस क्षेत्र में एसईसीएल की कुल छह उत्पादक खदानें हैं। एरिया महाप्रबंधक हेमंत शरद पांडेय ने सीएमडी का स्वागत किया तथा उत्पादन एवं डिस्पैच के साथ ही अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री का दावा- एसईसीएल में भूविस्थापितों के मुआवजा भुगतान का एक भी प्रकरण लंबित नहीं

श्री मिश्रा ने क्षेत्र के विभिन्न विभागध्यक्षों, स्टाफ़ ऑफ़िसर व अन्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। सीएमडी एसईसीएल के साथ निदेशक तकनीकी द्वय एमके प्रसाद एवं एसके पाल उपस्थित थे।

जोहिला क्षेत्र 16.7 लाख वार्षिक लक्ष्य की ओर अग्रसर है तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक की अवधि के निर्धारित लक्ष्य से आगे बढ़कर कोयला उत्पादन कर रहा है। क्षेत्र की विंध्य खदान में कंटिनुएस माइनर तकनीक लगाई गई है।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी बोले- खदान क्षेत्रों में श्रमिक व आईआर मुद्दों के कारण आपूर्ति हुई बाधित

पदभार ग्रहण करने के बाद से सीएमडी श्री मिश्रा खदानों का निरंतर दौरा कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने कोरबा जिले में स्थित मेगा परियोजनाओं एवं रायगढ़ स्थित खदानों का जायजा लिया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing