कोरबा (IP News). एसईसीएल, दीपका क्षेत्र ने सीएसआर मद के तहत गर्भवती माताओं को पूर्ण आहार वाला टिफिन वितरण हेतु जिला प्रशासन, कोरबा को 34 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान उपलब्ध कराई है। सहायता राशि का चेक कलेक्टर रानू साहू को सौंपा गया।

जिले के दूरस्थ और वनांचल क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से यह टिफिन वितरण का कार्य होगा। गर्भवती माताओं में एनिमिया की रोकथाम, शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी, कुपोषण मुक्ति एवं अल्पवजन के बच्चों के जन्म में कमी लाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। गर्भवती माताओं को टिफिन के माध्यम से प्रतिदिन एक पूर्ण आहार उपलब्ध कराया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing