बिलासपुर, 13 मई। एसईसीएल (SECL) के निदेशक वित्त जी श्रीनिवासन ने सोहागपुर क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के दौरान समस्त विभागाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ क्षेत्र के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु योजना, प्रॉफिट-लॉस एवं माइंस की सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने वित्त विभाग में पदस्थ अधिकारियों की भी बैठक ली।

खदान का निरीक्षण

निदेशक वित्त द्वारा सोहागपुर क्षेत्र में बंगवार भूमिगत खदान एवं रामपुर बटूरा ओपन कास्ट माइनिंग का निरीक्षण किया गया। रामपुर बटूरा ओपन कास्ट माइनिंग की निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित वेब्रिज कांटा घर का लोकार्पण जी श्रीनिवासन के करकमलों के द्वारा किया गया साथ हीं नई परियोजना के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु वहां उपस्थित सभी कामगारों को अग्रिम बधाई दी।

बुढार केंद्रीय चिकित्सालय का निरीक्षण

निदेशक वित्त द्वारा बुढार केंद्रीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया एवं वहां पदस्थ समस्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के संग अस्पताल से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।

  • Website Designing