SECL : निदेशक तकनीकी कापरी ने किया चिरमिरी ओसी का दौरा

टीम से चर्चा करते हुए उन्होंने मानसून तैयारियों एवं सुरक्षा पर ज़ोर दिया एवं मासिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम को प्रोत्साहित किया।

बिलासपुर, 10 अगस्त। शनिवार को एसईसीएल (SECL) निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी ने चिरमिरी ओसी का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया एवं उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें : रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट का मामला, सीटू नेता मिले CIL चेयरमैन से, समाधान के लिए बनेगी कमेटी

टीम से चर्चा करते हुए उन्होंने मानसून तैयारियों एवं सुरक्षा पर ज़ोर दिया एवं मासिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम को प्रोत्साहित किया।

  • Website Designing