एसईसीएल कर्मी बना शोले का वीरू, पानी टंकी पर चढ़कर बोला- अफसर करते हैं परेशान… कूद जाऊंगा

रविवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल की दीपका विस्तार परियोजना में नियोजित एक इंजीनियर 100 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गया और वहां कूदने की धमकी देने लगा।

कोरबा, 29 मई। रविवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल की दीपका विस्तार परियोजना में नियोजित एक इंजीनियर 100 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गया और वहां कूदने की धमकी देने लगा।

इसे भी पढ़ें : SECL : सीएमडी ने भटगांव क्षेत्र की सभी खदानों का किया मुआयना, कहा- माइन बाउंड्री के पास बचे कोयले को भी निकालें

मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। लोग टंकी पर चढ़े व्यक्ति को आवाज लगाकर नीचे उतरने कहने लगे। इसी बीच एसईसीएल के विभागीय अधिकारी, सरुक्षा कर्मी और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। बातों में उलझाए रखते हुए पुलिस व अधिकरी की टीम टंकी पर चढ़ गई और समझाइश देकर उसे इंजीनियर को नीचे उतारा गया।

इसे भी पढ़ें : BCCL ही नहीं CIL की ये तीन कंपनियों को भी बेचने का नीति आयोग ने दिया है प्रस्ताव!

इंजीनियर एनके तिवारी एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना के सिविल विभाग में पदस्थ है। श्री तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी उसे परेशान करते हैं। मुझे प्रताड़ित करते हैं, इसलिए मुझे अब जीना ही नहीं है। बहरहाल अधिकारियों और पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing