SECL को ईआरपी कार्यान्वयन के लिए मिला प्रथम पुरस्कार

इसने जवाबदेही के साथ जहाँ भी संभव हो हस्तक्षेपों को कम करके SECL के पूरे कामकाज को बहुत पारदर्शी और सटीक बना दिया है।

नई दिल्ली, 06 जून। एसईसीएल (SECL) को ईआरपी कार्यान्वयन (ERP implementation) के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। कोयला मंत्री अवार्ड 2022-23 के अंतर्गत कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी (Coal Minister Pralhad Joshi) के हाथों सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने पुरस्कार ग्रहण किया।

प्रतिष्ठित कोयला मंत्री पुरस्कार के तृतीय संस्करण के नई दिल्ली में आयोजित समारोह में कोयला सचिव अमृत लाल मीणा और अध्यक्ष कोल इंडिया लिमिटेड प्रमोद अग्रवाल व कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल भी उपस्थित थे।

विदित हो कि ईआरपी कार्यान्वयन वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं (Best Practices) को लागू करने में सक्षम है, लक्षित उत्पादन प्राप्त करने के लिए योजना, परियोजनाओं और उपकरणों की उचित निगरानी और नियंत्रण, बेहतर इन्वेंट्री नियंत्रण प्रबंधन, वेतन और मजदूरी का समय पर और सटीक भुगतान और कर्मचारियों की अन्य देय राशि, आपूर्ति का समयबद्ध मुद्दा ग्राहकों को बिलिंग के आदेश, संसाधनों के अनुकूलन के लिए एकीकृत व्यावसायिक प्रक्रियाएं, वास्तविक समय और सटीक डेटा और कुशल और प्रभावी ग्राहक प्रबंधन प्रणाली के आधार पर सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस प्रकार विक्रेताओं/ठेकेदारों के कम बिलिंग जीवन चक्र के साथ कंपनी के हितधारकों को लाभ पहुँचाना एक महीने से अधिक से कम होकर एक सप्ताह के भीतर होना संभव हुआ है। इसने जवाबदेही के साथ जहाँ भी संभव हो हस्तक्षेपों को कम करके SECL के पूरे कामकाज को बहुत पारदर्शी और सटीक बना दिया है।

  • Website Designing