बिलासपुर, 12 फरवरी। कोल इंडिया की दूसरी बड़ी अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल (SECL) ने 11 फरवरी को वार्षिक उत्पादन का 150 मिलियन टन (MT) का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही कंपनी ने स्थापना के बाद से सबसे तेज़ 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन का नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है। 2022- 23 में कंपनी 150 मिलियन टन के आंकड़े पर 9 मार्च, 2023 को पहुंची थी।

इसे भी पढ़ें : SECL सीएमडी शनिवार की रात कुसमुंडा और रविवार की सुबह गेवरा प्रोजेक्ट पहुंचे

चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी के समक्ष 197 मिलियन टन का टारगेट है। देखें 11 फरवरी की स्थिति में एरियावार उत्पादन के आंकड़े (मिलियन टन में) :

  • बैकुंठपुर – 1.76
  • भटगांव – 2.58
  • बिश्रामपुर – 1.62
  • चिरमिरी – 2.28
  • दीपका – 26.3
  • गेवरा – 46.11
  • हसदेव – 2.6
  • जमुना कोतमा – 1.48
  • जोहिला – 1.48
  • कोरबा – 7.12
  • कुसमुंडा – 38.5
  • रायगढ़ – 13.09
  • सोहागपुर – 5.23
  • Website Designing