बिलासपुर। भू-स्वामियों के हितों का ध्यान रखते हुए एवं खदान विस्तार को गति देने के उद्देश्य से एसईसीएल चिरमिरी (SECL Chirmiri)  क्षेत्र में बरतुंगा खदान के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण के 3 प्रकरणों में कुल 18 लाख रुपए की मुआवज़ा राशि व रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

इस अवसर पर मुआवज़ा एवं रोजगार देकर भूमि-अधिग्रहण के प्रकरण के त्वरित निपटान के लिए भू-स्वामियों ने एसईसीएल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

विदित हो कि भू-विस्थापितों के हितों का ध्यान रखते हुए एसईसीएल द्वारा भू-अधिग्रहण प्रकरणों के त्वरित निपटान के लिए द्रुत गति से कार्य किया जा रहा है। फरवरी 2022 से अब तक कंपनी द्वारा 1,000 से अधिक भू-विस्थापितों के रोजगार को स्वीकृति प्रदान की गई है।

  • Website Designing