बिलासपुर (IP News). बुधवार को एसईसीएल मुख्यालय में कंपनी सेफ्टी बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। इसमें माइनिंग सरदार एवं ओवरमैन की कमी की पूर्ति किए जाने को लेकर चर्चा की गई। इस पर चर्चा हुई कि ऐसे विभागीय कामगार जिनके पास उक्त पदों की योग्यता है, उन्हें भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। खदानों में हो रहे हादसे और जरूरी संसाधनों की उपलब्धता पर जोर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: पूरे देश में छत्तीसगढ़ के कोल रिजर्व में हुआ सर्वाधिक 12,226 मिलियन टन का इजाफा, देखें शेष राज्यों के आंकड़े

सेफ्टी बोर्ड सदस्य वीएम मनोहर ने बताया कि बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि ठेका कंपनियां बगैर प्रशिक्षित श्रमिकों से खदानों में काम लिया जा रहा है। ठेका कंपनियों ने श्रमिकों को किसी प्रकार का कोई प्रशिक्षण नहीं दिलाया है। सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि किसी भी ठेका श्रमिक के पास प्रशिक्षण संबंधी कोई प्रमाण पत्र नहीं होता है। सेफ्टी बोर्ड के सदस्य ठेका श्रमिकों को प्रशिक्षित करे, इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए।

कुरासिया भूमिगत खदान, चिरमिरी में भराव वाले पानी के जल्द निकासी को लेकर चर्चा की गई, ताकि खदान से उत्पादन प्रारंभ किया जा सके।

रायगढ़ क्षेत्र में शुरू हुई नई खदानों के आसपास किसी प्रकार की भौतिक सुविधाएं विकसित नहीं की गई हैं। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

दीपका प्रोजेक्ट के आवासीय परिसर के मकानों में बरसात के पानी के प्रवेश किए जाने की समस्या को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। अधिकारियों ने इस पर गंभीरता दिखाई और कालोनी में पानी का भराव न हो, इसका निराकरण जल्द किए जाने आश्वस्त किया।

बैठक में निम्न विषयों पर भी चर्चा हुई:

  • ABC Analysis पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
  • कंपनी सुरक्षा समिति के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा समितियों का भी निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
  • फैटल एक्सीडेंट व सीरियस एक्सीडेंट रिपोर्ट के साथ रिपोर्टेबल, माइनर व नियर मिस एक्सीडेंट का भी उल्लेख किया जाना चाहिए।
  • ठेकेदारी मजदूरों के कार्य उनके आईकार्ड, ड्रिंकिंग वाटर, सामाजिक सुरक्षा, पीपीई किट, गमबूट, त्रिपक्षीय वार्ता के नहीं होने पर चर्चा की गई।
  • खदानों में SMP को व्यवहारिक रूप से लागू किया जाए, ना कि केवल सॉफ्ट कॉपी के रूप में, SOP का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिये।
  • डस्ट से निजात हेतु ग्रीन बेल्ट चैनल, स्मोग टावर लगाने पर चर्चा हुई।
  • खुली खदानों व भूमिगत खदानों में लाइटिंग की कमी है, इस पर ध्यान देना होगा।
  • कर्मचारियों के प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ऊर्जा दक्षता से जुड़े उपायों पर दिया जोर, पांच-वर्षीय योजना की तैयार

कंपनी सेफ्टी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता एसईसीएल के निदेशक तकनीकी द्वय एमके प्रसाद एवं एसके पाल ने की। बैठक में कंपनी सेफ्टी बोर्ड के सदस्य आनंद मिश्रा (एचएमएस), बी धर्माराव (एटक), संजय सिंह (बीएमएस), वीएम मनोहर (सीटू), जीएस प्रसाद (सीएमओएआई) उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing