GST
GST

सरकार ने जीएसटी की सफलता में योगदान करने वाले करदाताओं को सम्‍मानित करने का फैसला किया है। जीएसटी एक ऐतिहासिक कर सुधार व्‍यवस्‍था है, जिसे पहली जुलाई 2017 से लागू किया गया। इस दौरान कर की दरें कम की गई हैं, कर प्रक्रिया सहज हुई है और कर आधार में वृद्धि हुई है। जीएसटी राजस्‍व में लगातार वृद्धि हुई है। यह आठ महीने लगातार एक लाख करोड़ से अधिक रहा है।

वित्‍त मंत्रालय ने जीएसटी के चार वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्‍या पर कहा कि सरकार 54 हजार चार सौ 39 करदाताओं को सम्‍मानित करेगी। इनमें से 88 प्रतिशत से अधिक सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमी है। केन्‍द्रीय अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड इन करदाताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र जारी करेगा। जीएसटी नेटवर्क ई-मेल के जरिए इन करदाताओं को व्‍यक्तिगत रूप से प्रशंसा पत्र भेजेगा। मंत्रालय ने कहा है कि सरकार कर दाता सेवाओं में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing