राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष शरद पवार ने अपने पद से निवृत्ति की घोषणा की है। मुम्‍बई में उनकी आत्‍मकथा लोक माजे संगति के नए संस्‍करण के विमोचन के अवसर पर उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि उनका वर्तमान राज्‍यसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद वे अब कोई चुनाव नहीं लडेंगे।

पार्टी के नए नेतृत्‍व के बारे में उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की समिति पार्टी संगठन के बारे में फैसला करेगी और नए पार्टी अध्‍यक्ष का चुनाव करेगी। श्री पवार ने कहा कि प्रफुल्‍ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले और छगन भुजबल जैसे नेता समिति में होंगे। श्री पवार ने स्‍पष्‍ट किया कि उनके पार्टी अध्‍यक्ष पद से निवृत्ति के बाद भी वे अपना सार्वजनिक जीवन जारी रखेंगे।

शरद पवार पार्टी गठन के समय 1999 से ही राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि श्री पवार के इस्‍तीफे से महाविकास अघाडी पर कोई असर नहीं होगा।

  • Website Designing