छठी से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में अब श्रीमद्भागवत गीता सार, गुजरात सरकार की चूनावी तैयारी

नई शिक्षा नीति के तहत अब गुजरात के सभी स्कूलों में 6 से 12 तक के कक्षा के छात्र-छात्राओं को भागवत गीता के सिद्धांत और मूल्यों को पढ़ाया जाएगा।

गुजरात के स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में अब श्रीमद्भागवत गीता सार भी पढ़ाया जाएगा। हिंदी मीडिया चैनल आजतक के मुताबिक, गुरूवार को गुजरात सरकार ने नई शिक्षा नीति में इसका ऐलान किया है।

नई शिक्षा नीति के तहत अब गुजरात के सभी स्कूलों में 6 से 12 तक के कक्षा के छात्र-छात्राओं को भागवत गीता के सिद्धांत और मूल्यों को पढ़ाया जाएगा।

सरकार की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, स्कूल के बच्चे गीता को समझे, उसके ज्ञान और मूल्यों को समझने के लिए गीता पर वक्तृत्व स्पर्धा, श्र्लोक गान और साहित्य का भी आयोजन कराया जाएगा।

स्कूलों में गीता को पढ़ाने का ऐलान गुजरात सरकार द्वारा ऐसे समय पर किया गया है जब प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि, इस साल नवंबर या दिसंबर में गुजरात के विधानसभा तुनाव हो सकते है। राज्य में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो जाएगा और भाजपा वाले इस राज्य में 182 विधानसभा सीटें हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing