सियारमल होगी देश की सबसे बड़ी कोयला खदान, उत्पादन शुरू करने की चल रही तैयारी

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) की सियारमल खदान (Siarmal Mines) से कोयला उत्पादन की तैयारी चल रही है। इस खदान से पांच से सात वर्षों में 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन होने लगेगा।

नई दिल्ली, 29 मई। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) की सियारमल खदान (Siarmal Mines) से कोयला उत्पादन की तैयारी चल रही है। इस खदान से पांच से सात वर्षों में 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन होने लगेगा।

इसे भी पढ़ें : SECL में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक, CMD ने कि “मिशन नाचिकेता” की कार्य संस्कृति प्रारंभ करने की घोषणा

लिहाजा सियारमल देश की सबसे बड़ी कोयला खदान बन जाएगी। देश में अब तक किसी भी खदान से 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन नहीं हुआ है।

सियारमल माइंस ओडिशा के झारसुगड़ा जिले में स्थित है। यहां 1547.82 मिलियन टन कोयला भण्डार है।

एमसीएल प्रबंधन के अुनसार सियारमल खदान से चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में उत्पादन शुरू हो जाएगा।

शुरुआत में दो से पांच मिलियन टन तक कोयला निकाला जाएगा। धीरे- धीरे उत्पादन बढ़ेगा और पांच से सात साल के भीतर 50 मिलियन टन सालाना उत्पादन होने लगेगा। सियारमल ओपनकास्ट माइंस को अभी पहले चरण की पर्यावरणीय स्वीकृति मिली है।

इसे भी पढ़ें : BCCL ही नहीं CIL की ये तीन कंपनियों को भी बेचने का नीति आयोग ने दिया है प्रस्ताव!

यहां बताना होगा कि देश में अभी एसईसीएल की गेवरा सबसे बड़ी कोयला खदान है। 2021- 22 में यहां से 41.45 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ था। गेवरा माइंस को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 52 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। गेवरा माइंस को 49 मिलियन टन सालाना उत्पादन की पर्यावणीय मंजूरी मिल चुकी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing