कोल इंडिया मुख्यालय से 13 जनवरी को जारी पत्र के अनुसार जेबीसीसीआई- XI (JBCCI- XI) की मानकीकरण समिति की तकनीकी उप समिति (टेक्निकल कमेटी) की पहली बैठक 25 जनवरी को 11 बजे से सीआईएल मुख्यालय, कोलकाता में बुलाई गई है।

इस बैठक के लिए सीटू कोल फेडरेशन (CITU Coal Federation)और सीटू सेंट्रल से सम्बद्ध श्रमिक संगठन सीटिया के राष्ट्रीय महासचिव बृजेन्द्र कुमार पटेल को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। सीटू की ओर से बीके पटेल टेक्निकल सब कमेटी के सदस्य के रूप में पूरे कोल इंडिया सीटू का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सीटिया श्रमिक संघ की ओर से एनसीएल जोन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल द्वारा बताया गया कि केंद्रीय महासचिव द्वारा संघ के स्थापना से लेकर अब तक पूरे कोल इंडिया के तकनीकी कर्मियों की कॅरियर ग्रोथ हेतु बहुत बड़ा योगदान रहा है। कोल इंडिया के सभी वर्ग के कर्मचारियों के कॅरियर ग्रोथ के लिए बीके पटेल द्वारा सदैव से प्रयास किया जा रहा है और उनका टेक्निकल कमेटी में शामिल होना कहीं ना कहीं पूरे कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है।

सीटिया संघ की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सहित एनसीएल जोन के संरक्षक आरटी राय, एनसीएल जोन के महामंत्री अरविंद शाह, संयुक्त महामंत्री, प्रशांत सिंह प्रधान, संगठन मंत्री रामदयाल सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कुमार झा, एनसीएल जोन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल एवं समस्त जोनल एवं क्षेत्रीय कमेटी की ओर से संघ के राष्ट्रीय महामंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं हैं।

  • Website Designing