TATA POWER
TATA POWER

Tata Power ने शुक्रवार को बताया है कि उसको केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिडेट (KSEBL) से 2 जुलाई 2021 को 400 करोड़ रुपये का एक सोलर प्रोजेक्ट मिला है। जिसके तहत कंपनी केरल के सभी जिलों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 64 मेगा वॉट का सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट लगाएगी।

इस करार के तहत कंपनी KSEBL के साथ मिलकर इंडिविजुअल हाउस होल्डस के लिए कुल 80 मेगावॉट क्षमता की परियोजना पर काम करेगी। इस परियोजना के तहत residential / housing society में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

कंपनी को यह प्रोजेक्ट केरल सरकार की सौर्य सब्सिडी योजना के तहत मिली है। इस परियोजना को 3 महीने के अंदर शुरु हो जाना है। इससे पहले भी कंपनी को KSEBL से 6 जनवरी 2021 को 110 मेगा वॉट सोलर प्रोजेक्ट मिला था।

इस खबर पर बोलते हुए Tata Power के CEO & MD डॉ प्रवीण सिन्हा ने कहा कि KSEBL से 80मेगा वॉट रूफ टॉप परियोजना मिलने से हमें खुशी हो रही है। हमें इस बात का गर्व है कि हमें घरेलू उपभोक्ताओं को क्लीन एनर्जी की तरफ माइग्रेट करने का मौका मिला है।

  • Website Designing