वाणिज्य और सेवा सहित देश का सकल निर्यात इस वर्ष अप्रै में बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंचा

पिछले महीने में वाणिज्य निर्यात 40 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच गया जबकि सेवा क्षेत्र का निर्यात बढकर 27 अरब 60 करोड डॉलर पर पहुंच गया।

वाणिज्य और सेवा सहित देश का सकल निर्यात इस वर्ष अप्रैल महीने में बढकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस दौरान आयात में पिछले वर्ष की तुलना में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई। देश का कुल निर्यात बढकर 67 अरब 79 करोड डॉलर पर पहुंच गया।

पिछले महीने में वाणिज्य निर्यात 40 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच गया जबकि सेवा क्षेत्र का निर्यात बढकर 27 अरब 60 करोड डॉलर पर पहुंच गया।

वाणिज्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के अनुसार वाणिज्य निर्यात में 30 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र के निर्यात में 53 प्रतिशत की वृद्धि वार्षिक आधार पर हुई।

मंत्रालय ने कहा कि पेट्रोलियम उत्‍पाद, इलैक्‍ट्रॉनिक सामान, प्रसंस्‍कृत खाद्य पदार्थ, चमड़े के उत्‍पाद के निर्यात में उल्‍लेखनीय बढोत्‍तरी हुई।

आलोच्‍य अवधि में गैर-पेट्रोलियम उत्‍पाद, गैर- रत्‍न और आभूषण निर्यात वार्षिक आधार पर 19 दशमलव आठ नौ प्रतिशत बढकर 28 अरब 46 करोड डॉलर पर पहुंच गया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing