Nathulal Pandey, File photo
Nathulal Pandey, File photo

नई दिल्ली, 21 सितम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रबंधन ने 27 सितम्बर को नई दिल्ली में पांचो प्रमुख यूनियन को बैठक के लिए बुलाया है। बताया गया है कि बैठक जबलपुर हाईकोर्ट के फैसले के बाद एनसीडब्ल्यूए- XI को लेकर उपजी स्थिति तथा यूनियन द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल के ऐलान को लेकर बुलाई गई है। इधर, HMS नेता नाथूलाल पांडेय ने बैठक में चर्चा के लिए चार अन्य बिन्दु भी प्रेषित किए हैं।

इसे भी पढ़ें : NCWA- XI पर लटकती तलवार और हड़ताल के ऐलान के बीच CIL ने यूनियन की बुलाई बैठक

हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य श्री पांडेय ने इसको लेकर सीआईएल चेयरमैन को पत्र भेजा है। इन बिन्दुओं को बैठक के एजेण्डा में सम्मिलित करने प्रस्तुत किया गया है :

  • NCWA की धारा 9.4.0 को यथावत जारी रखा जाए और इस पर लगे अघोषित बैन को हटाया जाए। असहाय विकलांग वर्षों से बिस्तर पर पड़े जीवन मृत्यु की लड़ाई लड़ रहे मजदूरों को मेडिकल परीक्षण कर अक्षम घोषित होने की स्थिति में उनके आश्रितों को नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया पूर्व की भांति साल मे दो बार की जाए।
  • 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी की बढ़ी राशि को अधिकारियों की भांति श्रमिकों को भी 1.1.2017 से लागू कर प्रदान किया जाए।
  • चालू खदानों को एमडीओ और राजस्व बंटवारे के तहत हो रहे निजीकरण को रोका जाए।
  • पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की जाए।
  • Website Designing