HTPP WEST
HTPP WEST

रायपुर, 03 जुलाई। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) भारत सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में 2023- 24 के जून तक छग स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (CG State Power Generation Company Limited) ने 85.71 प्रतिशत PLF (Plant Load Factor) दर्ज कर देश की श्रेष्ठ उत्पादन कंपनी होने का खिताब अपने नाम किया है।

प्लांट लोड फैक्टर (PLF) का अर्थ है एक विशेष समय अवधि के लिए संयंत्र द्वारा उत्पन्न बिजली की कुल kwh (यूनिट) का अनुपात और kw में अनुबंधित क्षमता को उसी समय अवधि में घंटों की संख्या से गुणा किया जाता है।

हसदेव ताप विद्युत गृह (HTPS) कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता संजय शर्मा ने इस उपलब्धि पर जनरेशन कंपनी के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के निरंतर और अथक परिश्रम को सराहना की। इसका पूरा श्रेय उनके नाम करते हुए पूरे जिलेवासियों एवं संपूर्ण प्रदेश वासियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि बीते माह जून में जहां एक ओर प्रचंड गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे थे वहीं इस तपती गर्मी में भी उत्पादन संयंत्रों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ उत्पादन की गति निरंतर बनाये रखी, उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कटियार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में लगातार उत्पादन कम्पनी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। यह क्षण हम सभी के गौरवशाली है साथ ही इससे हमें भविष्य में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहने की प्रेरणा मिल रही है।

प्रदेश विद्युत अभियंता संघ के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने भी कंपनी के कर्मठ अभियंताओं और कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए सतत् उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए तत्पर रहने को कहा।

इस उपलब्धि से संपूर्ण जनरेशन कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

  • Website Designing