Union Cabinet

देश के लाखों केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी हैं और डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। केन्द्रीय कर्मचारियों को सरकार 01 जुलाई को डीए बढ़ाने की सौगात दे सकती है।

खबरों के मुताबिक जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर डीए में 5 फीसदी का इजाफा होता है तो आपकी सैलरी में करीब 34000 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है जो जुलाई में बढ़कर 39 फीसदी हो सकता है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 10,800 रुपये से लेकर 34,140 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

हालांकि सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है यह अनुमान AICPI Index 2022 से लगाया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ( All India Consumer Price Index ) के आधार पर जुलाई में डीए में 5 फीसदी का इजाफा कर सकती है। AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं , फरवरी में यह 125 पर था। जबकि मार्च में यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया।

वहीं अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर रहा है। G इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 4 फीसदी की दर से बढ़ेगा, लेकिन अभी मई और जून के आंकड़े आने हैं। ऐसे में अगर ये इंडेक्स 129 के पार निकल जाता है तो महंगाई भत्ता में 5 फीसदी तक बढ़ोतर हो सकती है।

अगर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर देखें तो 39 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 7020 रुपए में होगा। मतलब मोजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 900 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केन्द्रीय कर्मचारियों को सालाना 84240 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा। वहीं  अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 22191 रुपए होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 1233 रुपए हर महीने बढ़ेंगे।

न्यूनतम वेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (39%) – 7,020 रुपए प्रति महीने
  • मौजूदा महंगाई भत्ता (34%) – 6,120 रुपए प्रति महीने
  • कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता – 7,020- 6,120 = 900 रुपए प्रति महीने
  • सैलरी में सालाना – बढ़ोतरी 900 x 12 = 10,800 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56,900 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (39%) – 22,191 रुपए
  • मौजूदा महंगाई भत्ता (34%) – 19,346 रुपए
  • कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता – 21,622- 19,346 = 2,845 रुपए प्रतिमाह
  • सैलरी में सालाना बढ़ोतरी – 2,845 x 12 = 34,140 रुपए

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing