CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 06 मार्च। कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन द्वारा 6 मार्च को बुलाई गई बैठक में सम्मिलित होने चारों यूनियन के प्रमुख नेता कोलकाता पहुंच गए हैं। यह बैठक सीआईएल मुख्यालय में 11 बजे शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : 547 MT कोयला भंडार वाला यह बड़ा ब्लॉक गुजरात सरकार के हाथ लगा

कोल इंडिया प्रबंधन ने चारों श्रमिक संगठनों के प्रमुख नेताओं को बैठक के लिए आंमत्रित किया था। बैठक उत्पादन, उत्पादकता और प्रदर्शन पर विचार- विमर्श के लिए बुलाई गई है। सीआईएल के कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

बैठक में भाग लेने बीएमएस से के. लक्ष्मा रेड्डी, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, सीटू से डीडी रामनंदन, एटक से रामेन्द्र कुमार कोलकाता पहुंच चुके हैं। इंटक को बैठक में नहीं बुलाया गया है।

इसे भी पढ़ें : SECL : लक्ष्य तक पहुंचने की कवायद, CMD पहुंचे हसदेव एरिया, DT की सोहागपुर क्षेत्र में दस्तक

बताया गया है कि श्रमि नेताओं द्वारा बैठक में 11वें वेतन समझौते का मुद्दा उठाया जाएगा। 3 जनवरी को हुई जेबीसीसीआई- 11 की 8वीं बैठक में 19 फीसदी एमजीबी पर सहमति बनी थी। एमजीबी का मामला डीपीई के अनुमोदन के लिए लटका हुआ है। कोयला कामगारों की सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक होनी है।

  • Website Designing