टोक्‍यो ओलंपिक में, हॉकी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा चैंपियन अर्जेन्टीना को तीन – एक से हरा दिया है।

इस जीत के साथ ही भारत पूल-ए में नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अगले मुकाबले में भारत का सामना मेज़बान जापान से होगा।

उधर, बैडमिंटन में रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। आज खेले गये मुकाबले में दुनिया की छठी नम्बर की खिलाड़ी सिंधु ने 13वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड को लगातार सेट में 21-15, 21- 13 से पराजित किया।

टोक्‍यो ओलंपिक में, अभी-अभी प्राप्‍त समाचारों के अनुसार तीरंदाजी में, पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में अतनु दास क्‍वार्टर-फाइनल में पहुंच गये हैं।

टोक्‍यो ओलंपिक में आज खेले जाने वाले अन्‍य मुकाबलों में महिला निशानेबाजी में 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन राउंड में राही सरनोबत और मनु भाकर निशाने लगा रही हैं।

वहीं, गोल्‍फ में इस समय, पुरुषों के पहले दौर में अनिर्बान लाहिरी और उद्दयन माने अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं।

नौकायन में आज लेज़र पुरुष स्‍पर्धा में विष्‍णु सर्वानन और गणपति केलपांडा और वरूण ठक्‍कर अपनी चुनौती पेश करेंगे। आज ही, महिलाओं की लेज़र रेडियल स्‍पर्धा में नेत्रा कुमानन अपनी चुनौती पेश करेंगी।

मुक्केबाजी में पुरुषों के सुपर हेवी वेट के प्री-क्वार्टर फाइनल में सतीष कुमार जमैका के रिकार्डो ब्राउन के साथ खेलेंगे। वहीं महिलाओं की 48 प्री-क्वार्टर फाइनल में मेरीकॉम का मुकाबला कोलंबिया की विक्टोरिया वेलेंसिया से होगा।

तैराकी में पुरुषों के सौ मीटर बटरफ्लाई में साजन प्रकाश अपनी चुनौती पेश करेंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing