टोक्यो खेलों में भालाफेंक स्‍पर्धा में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। क्‍वालीफाइंग में अपने पहले ही थ्रो में 86 दशमलव छह पांच मीटर की दूरी तय कर उन्‍होंने फाइनल में जगह बनाई।

इसी स्‍पर्धा में शिवपाल सिंह फाइनल में जगह नहीं बना सके। फाइनल सात अगस्‍त को होगा। महिला गोल्‍फ में अदिति अशोक और दीक्षा डागर पहले दौर में अपनी चुनौती पेश कर रही हैं।

आज भारतीय खेल प्रेमियों की नजरें मुक्‍केबाजी पर टिकी होंगी। महिलाओं के वेल्‍टर वेट के सेमीफाइनल में लवलीना बोर्गेहेन का सामना विश्‍व चैंपियन तुर्की की बुसिनाज़ सुर्मेनेली से होगा। लवलीना ने सेमीफाइनल में पहुंचकर देश के लिए पदक पहले ही पक्‍का कर लिया है।

महिला हॉकी के पहले सेमीफइनल में इस समय नीदरलैंड्स का सामना ब्रिटेन से हो रहा है। दूसरे सेमीफाइनल में दिन में साढ़े तीन बजे भारतीय टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा। भारतीय महिलाओं ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पहले ही इतिहास रच दिया है। उनकी कोशिश इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन कर एक नया अध्‍याय लिखने की होगी।
ट्रैक एंड फील्‍ड इवेंट में आज कई पदक दाव पर होंगे। महिलाओं की 3 हजार मीटर स्‍टीपलचेस और पुरुषों की हैमर थ्रो स्‍पर्धा का फाइनल भी आज ही होना है। रोमांच अपने चरम पर पहुंचेगा जब पुरुषों की 200 मीटर फर्राटा रेस में अमरीका के नोवा लेलेस, कनाडा के आंद्रे डी ग्रेस और जमैका के राशिद डायवर के बीच कांटे की टक्‍कर होगी।

पदक तालिका में 32 स्‍वर्ण के साथ चीन पहले, 24 स्‍वर्ण लेकर अमरीका दूसरे और 19 स्‍वर्ण जीतकर जापान तीसरे स्थान पर है। भारत एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ 64वें स्थान पर है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing