CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 16 जून। कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) ने कोल इंडिया (CIL) प्रबंधन को नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए स्थानांतरण नीति (Transfer Policy) तैयार करने का निर्देश दिया है। सीआईएल चेयरमैन को इस आशय का पत्र भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें : लक्ष्य भेद लिया तो चालू वित्तीय वर्ष में ही गेवरा विश्व की सबसे बड़ी कोल माइंस बन जाएगी, अभी हमसे आगे ये हैं

इस पत्र में कहा गया है कि कोल इंडिया की मौजूदा स्थानांतरण् नीति केवल अधिकारियों के लिए है और इस नीति का पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा है। नॉन एग्जीक्यूटिव यानी कामगारों के लिए सीआईएल की कोई स्थानांतरण नीति नहीं है।

कोयला मंत्रालय ने सीआईएल प्रबंधन से कहा है कि कार्य में दक्षता बनाए रखने के लिए शीघ्र ही नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए स्थानांतरण नीति तैयार की जाए। अधिकारियों की स्थानांतरण नीति का अक्षरशः पालने करने भी कहा गया है।

इसे भी पढ़ें : SECL बोर्ड की 337वीं बैठक हुई, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

स्थानांतरण नीति को लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में अनुपालन रिपोर्ट की मांग भी की गई है। रिपोर्ट समन्वय प्रभाग को भेजने को कहा गया है।

  • Website Designing